जयपुर (कासं)। प्रदेश में बढ़ते कोविड संक्रमण के कम होने की सोमवार को कुछ उम्मीद बंधी। रविवार की तुलना में सोमवार को 1002 मामलों की गिरावट के साथ 17296 मामले सामने आए हैं। जयपुर जिले में भी तेजी से आंकड़ा गिरा और 871 की गिरावट के साथ प्रदेश में सर्वाधिक 3585 नए संक्रमित मिले। प्रदेश में मौतों का आंकड़ा अभी भी चिंताजनक बना हुआ है। अब 154 मौतें दर्ज हुई।
इस दौरान 11949 संक्रमित रिकवर हुए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार गिरावट का यह ट्रेंड बना रहता है तो प्रदेश के लिए सुखद संकेत होगा, इससे एक्टिव केस में भी कमी आएगी। इससे आने वाले दिनों में अस्पतालों पर से संक्रमितों का दबाव भी कम होगा।
प्रदेश में अब तक
नमूने लिए 8882698
कुल पॉजिटिव 651247
रिकवर एवं डिस्चार्ज 452164
कुल मौत 4712
जयपुर में 40, जोधपुर में 37 मौत
जयपुर जिले में सर्वाधिक 40 और जोधपुर में 37 मौतें हुई हैं। उदयपुर में 11, सीकर 9, अजमेर 7, कोटा और बाड़मेर 6-6, अलवर और पाली 5-5, भीलवाड़ा 4, बीकानेर, भरतपुर और झालावाड़ 3-3, डूंगरपुर, करौली और नागौर में 2-2 सहित बांसवाड़ा, बारां, चित्तोडगढ़़, जैसलमेर, जालोर, झुंझुनूं, प्रतापगढ़, सवाइमाधोपुर और सिरोही में 1-1 मौत हुई है।
यहां मिले संक्रमित
जयपुर 3585, जोधपुर 2130, पाली 883, उदयपुर 852, चित्तोडगढ़़ 841, चूरू 775, अलवर 750, बीकानेर 684, कोटा 557, भीलवाड़ा 560, झालावाड़ 549, सीकर 538, अजमेर 499, हनुमानगढ़ 473, बांसवाड़ा 315, राजसमंद 291, डूंगरपुर 290, दौसा 289, बारां 231, प्रतापगढ़ 224, सिरोही 202, सवाईमाधोपुर 201, जालोर 190, नागौर 178, जैसलमेर 176, बूंदी 167, बाड़मेर 161, भरतपुर 147, करौली 138, धौलपुर 137, टोंक 174, झुंझुनूं 99, गंगानगर 10