जयपुर (कार्यालय संवाददाता)। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना का कहर बढऩे लगा है और बुधवार को 13 हजार से अधिक नये मामलों के साथ 12 और मरीजों की मौत हो गई जबकि सक्रिय मरीज 75 हजार के पास पहुंच गए। चिकित्सा विभाग के अनुसार प्रदेश में 13398 नये मामले सामने आये और इनमें पिछले चौबीस घंटों में 3687 की वृद्धि हुई है। इससे सक्रिय मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 74561 पहुंच गया। प्रदेश में आज जयपुर में तीन एवं जोधपुर एवं बीकानेर में दो-दो तथा अलवर, दौसा, अजमेर, कोटा एवं सीकर में एक-एक मरीज की और मृत्यु हो जाने से इससे कोरोना मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9031 हो गया वहीं जयपुर में इसके मृतकों की संख्या बढ़कर 1993, जोधपुर में 1110, बीकानेर में 550, कोटा में 451, अजमेर में 413, सीकर में 340, अलवर में 312, दौसा में 65 पहुंच गई। नये मामलों में जयपुर जिले में 3310,अलवर में 1244,जोधपुर में 1212,उदयपुर में 876,अजमेर में 587,चित्तौडग़ढ़ में 568, कोटा में 429 नये मामले सामने आए जबकि शेष जिलों में इससे कम ही नये मामले सामने आए।
इस दौरान सबसे कम 17 नये मामले जालोर जिले में सामने आए। इससे राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर अब तक 1070004 हो गई। प्रदेश में 8213 मरीजों के और स्वस्थ होने से अब तक 986412 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। प्रदेश में सक्रिय मरीजों में सर्वाधिक 20829 सक्रिय मरीज जयपुर में है। इसके अलावा जोधपुर मे 5284, अलवर में 6657, उदयपुर में 4518,अजमेर में 2500, बीकानेर में 3016, कोटा में 3145, भीलवाड़ा में 1924, भरतपुर में 3181, बाड़मेर में 2316, चित्तौडग़ढ़ में 1878, सीकर 1552, सवाईमाधोपुर में 1489, हनुमानगढ़ में 1730, पाली में 2552 एवं गंगानगर में 1121 तथा शेष जिलों में इससे कम सक्रिय मरीज हैं।