स्वामी की फोटो किस दिशा में लगानी चाहिए?

Pratahkal    17-Oct-2023
Total Views |

Swami Samarth Image Placement 
 
श्री स्वामी समर्थ : श्री स्वामी समर्थ (Shri Swami Samarth) के भक्त हों या नए भक्त, उनके मन में हमेशा यह सवाल रहता है कि अगर हमारे घर में स्वामी की तस्वीर है तो उसे किस दिशा में लगाना चाहिए? किस कमरे में? नए सेवक भी सोच रहे हैं कि फोटो तो हम ले आए लेकिन रखें कहां? हम फोटो तो लेना चाहते हैं लेकिन उसे किस दिशा में लगाएं?
 
आइए इसके बारे में जानकारी देखें और फोटो लगाने के कुछ सरल नियम देखें
 
स्वामी की तस्वीर हमेशा अपने हॉल या मंदिर में लगानी चाहिए। कुछ लोग हॉल में फोटो इसलिए भी लगाते हैं ताकि हम अपना पूरा दिन अपने हॉल में बिता सकें ताकि हम हॉल में या देवघर में भी फोटो लगा सकें। फोटो की दिशा पूर्व या पश्चिम ही होनी चाहिए।
 
एक महत्वपूर्ण नियम यह है कि कभी भी दीवार पर स्वामी या किसी अन्य गुरु या भगवान की तस्वीर न लगाएं। हमारी आदत है दीवार में कील ठोंककर उस पर फोटो टांगने की। लेकिन कभी भी दीवार पर तस्वीरें न लगाएं।
 
अगर आप दीवार पर कोई फोटो लगाना चाहते हैं तो दीवार पर एक बोर्ड या कांच या लकड़ी का बोर्ड टांग दें और उस पर स्वामी की फोटो लगा दें। यानी फोटो दीवार पर रहेगी लेकिन टांगी नहीं जाएगी. प्रतिदिन स्वामी की तस्वीर पर धूप या अगरबत्ती लगानी चाहिए।
 
यदि संभव हो तो हर गुरुवार को आपको स्वामी को फूलों की माला पहनानी चाहिए। भले ही आपने देवघर के हॉल में या देवघर में स्वामी की तस्वीरें लगा रखी हों, लेकिन आपको अपने देवघर में स्वामी की एक छोटी सी मूर्ति रखनी चाहिए। ताकि हम प्रतिदिन स्वामी की पूजा कर सकें। फिर आपको इस नियम के अनुसार अपने घर में फोटो स्थापित करनी चाहिए।
 
ये भी पढ़ें...
 

श्री स्वामी समर्थ : श्री दत्तात्रेय के तीसरे पूर्णावतार

हर मनोकामना पूरी करेंगे स्वामी समर्थ, सुभह इस मंत्र का पठण करणे से