
चोरी करने वाले शोरूम कर्मचारी
उदयपुर. नगर संवाददाता & शहर के प्रतापनगर थाना क्षेत्र में एक शोरूम से दो नई कारें चोरी करने में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। कार चोरी करने के मुख्य आरोपी युवक इसी शोरूम में काम करते है और उन्होंने इस कार को आगे बेच दिया था। थानाधिकारी विवेकसिंह राव ने बताया कि हर्ष पुत्र मदन कुमार डोडेजा सेल्स मैनेजर कमल ऑटो प्रा.लि. मादडी में शोरूम बंद होने के बाद कंपनी से डिलेवरी हेतु तैयार दो नई कारें चोरी हो गई। इस पर मामला दर्ज किया गया और जांच शुरू की। थानाधिकारी ने इस प्रकरण में एसआई पूनमचंद, हैड कांस्टेबल मोहन सिंह, कांस्टेबल हरिकिशन, प्रतापसिंह, उमेश, मनोज की टीम का गठन किया। इस टीम ने जांच की तो सामने आया कि मादड़ी से चुराई गई कार प्रतापगढ़ जिले के छोटीसादड़ी में देखी गई है। इस पर पुलिस टीम छोटीसादड़ी पहुंच आरोपी की तलाश की तो पुलिस को यह कार नजर आई। इस पर पुलिस ने चालक को डिटेन कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम अर्जुन पुत्र बद्रीलाल पाटीदार निवासी कुलमीपुरा धमोतर प्रतापगढ़ होना बताया। आरोपी ने बताया कि यह कार चोरी की है। इस पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि इस शोरूम में काम करने वाले दो युवक चोरी कर ले गए थे। पुलिस ने इन दोनों युवकों की तलाश शुरू
कर दी है।
शोरूम में सीसीटीवी कैमरे डीजी बंद होते ही अंधे : जांच में सामने आया कि शोरूम मेें विद्युत कनेक्शन नहीं है और इस शोरूम में सारी लाईटें डीजी सेट के माध्यम से चलता है। ऐसे मेें जैसे ही शाम को डीजी बंद होता है तो शोरूम के सारे कैमरे भी बंद हो जाते है। इसी कारण चोरी की घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकार्ड नहीं हुई।
पांचवां खरीददार है आरोपी
जांच में सामने आया कि आरोपी अर्जुन इस कार का पांचवा खरीददार है। इसके पहले चार अन्य इस कार को खरीद चुके है। शोरूम में काम करने वाले दोनों युवक जिन्होंने कार चोरी की है वे इन दोनों कारों को चोरी कर बेच दी। इसके बाद जिन्होंने खरीदी उन्होंने बेच दी। अर्जुन ने इस कार को 7.5 लाख रूपए
में खरीदी है।