कप्तान कोहली ने की दरख्वास्त
नई दिल्ली। भारतीय कप्तान विराट कोहली चाहते हैं कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) विदेशी दौरों पर क्रिकेटरों को पूरे समय के लिए पत्नियों का साथ मिले। इसके लिए उन्होंने बीसीसीआई से विदेशी दौरों पर क्रिकेटरों को वाइफ के साथ रहने की इजाजत देने की मांग भी की है। इस बारे में कमिटी ऑफ एडमिनिस्ट्रेटर्स (सीओए) के सूत्रों ने एएनआई से पुष्टि भी की है। प्रशासकों की समिति के सूत्रों ने न्यूज एजेंसी से कहा, हां, उन्होंने इस बारे में निवेदन किया है, लेकिन हम लोग अभी इस पर कोई फैसला नहीं ले रहे हैं। सूत्रों ने कहा, इसका फैसला बीसीसीआई के नए पदाधिकारी करेंगे। उन पर निर्भर करता है कि वे इस पर क्या फैसला लेते हैं? रिपोर्ट्स की मानें तो कप्तान विराट कोहली ने बोर्ड के एक अधिकारी से इस बारे में बात की थी, जिसे अधिकारी ने सुप्रीम कोर्ट द्वारा नियुक्त विनोद राय और डायना की अध्यक्षता वाली प्रशासकों की समिति (सीओए) तक पहुंचा दी। खबर तो यह भी है कि कप्तान की इस दरख्वास्त के पीछे अनुष्का शर्मा बड़ी वजह हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सीओए ने टीम इंडिया के मैनेजर सुनील सुब्रमण्यम को लिखित में यह दरख्वास्त करने को कहा है। बता दें कि इस तरह की किसी भी बात के लिए टीम मैनेजर को बीसीसीआई से औपचारिक मांग करनी होती है।
क्या है नियम ?
बोर्ड के वर्तमान नियम के मुताबिक क्रिकेटर और सपोर्ट स्टाफ अपनी पत्नी को विदेशी दौरे पर दो सप्ताह साथ रख सकते हैं।कोहली ने छोड़ा नॉनवेजखास है शाकाहारी बनने की
वजहनई दिल्ली। विराट कोहली फिटनेस को लेकर खासे सावधान रहते हैं। अच्छी फिटनेस के लिए वह वो सबकुछ करते हैं जो जरूरी है। विराट कोहली को बचपन में बिरयानी खाना बहुत पसंद था लेकिन अब उन्होंने नॉन वेज छोड़ दिया है और शाकाहारी बन गए हैं। एक खबर के मुताबिक कप्तान कोहली ने चार महीने पहले एनिमल प्रोटीन लेना बंद कर दिया था।
कोहली ने वीगन डायट शूरू कर दिया है। यानी सिर्फ मांस, मछली, अंडा ही नहीं उन्होंने हर वो चीज खानी बंद कर दी है जो एनिमल प्रोडक्ट्स से बनता है। यानी वह दूध, दही, घी जैसे डेयरी प्रोडक्ट भी नहीं खा रहे हैं। उनका मानना है कि इससे उनका खेल बेहतर हुआ है। कोहली की मौजूदा डाइट में प्रोटीन शेक, वेजिटेबल और सोया शामिल है। उन्होंने अंडा और डेयरी प्रोडक्ट खाना छोड़ दिया है। सूत्रों के मुताबिक, कोहली ने अपनी डाइट चार महीने पहले शुरू की थी। अब वह ज्यादा मजबूत महसूस कर रहे हैं क्योंकि उनकी पाचनशक्ति बढ़ गई है। उन्हें अब मीट, अंडा या डेयरी प्रोडक्ट अच्छे नहीं लगते।
कोहली की पत्नी अनुष्का शर्मा ने भी नॉन वेज छोड़ दिया है। लेकिन कोहली इस बारे में लंबे समय से सोच रहे थे। सूत्रों के मुताबिक, दो साल पहले, जब वह सामान्य डाइट ले रहे थे तो उन्होंने कहा था कि अगर मौका मिला तो वह नॉन वेज छोड़ देंगे। अब वह पहले के मुकाबले ज्यादा मजबूत महसूस कर रहे हैं।