हो सकती है केन्द्रीय कैबिनेट की बैठक
कुंभनगर (एजेंसी)। कुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाव-लश्कर के साथ आ सकते हैं। कुंभ मेला प्रशासन को इसके संकेत दे दिए गए हैं। अंदर ही अंदर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। पूरब को पश्चिम से जोडऩे के लिए प्रयागराज से मेरठ तक गंगा एक्सप्रेस-वे और प्रयागराज से नोएडा राष्ट्रीय जलमार्ग की आधारशिला प्र.म. मोदी से ही रखवाने की तैयारी चल रही है। कहा तो यह भी जा रहा है कि केंद्रीय कैबिनेट की बैठक भी यहां बुलाई जा सकती है। फिलहाल अभी तारीख तय नहीं की गई है। वैसे बताया जा रहा है कि 18 फरवरी को प्रधानमंत्री का वाराणसी में कार्यक्रम प्रस्तावित है। उसी दौरान यहां का भी कार्यक्रम हो सकता है।
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह 13 फरवरी को कुंभ मेला क्षेत्र में आएंगे। वह यहां कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। वह सभी 13 अखाड़ों के प्रतिनिधियों के साथ पावन संगम में डुबकी लगाएंगे। इसके बाद कई बड़े संतों का आशीष भी लेंगे। वह कुंभ के मद्देनजर शहर में कराए गए स्थायी कार्यों को भी देखेंगे। पता चला है कि भाजपा प्रमुख शाह इस दौरान प्र.म. मोदी के कार्यक्रम की तैयारियों की भी समीक्षा करेंगे। अमित शाह के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भी आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री ही प्र.म. मोदी के कार्यक्रम की रूपरेखा तय करेंगे।
पिछले माह 29 जनवरी को कुंभ मेला क्षेत्र स्थित देश के पहले इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर में प्रदेश की कैबिनेट बैठी थी, जिसमें लगभग 36 हजार करोड़ रूपये की गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण पर मुहर लगी थी। अब कुंभ में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक कराने की तैयारी है। बताते हैं कि इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहमति भी जता चुके हैं। इसकी तैयारी भी कुंभ मेला प्रशासन के साथ ही प्रयागराज मेला प्रशासन की ओर से शुरू करा दी गई है। कुंभ मेलाधिकारी विजय किरन आनंद ने बताया कि केंद्रीय कैबिनेट की बैठक कुंभ में होना गौरव की बात होगी। जैसे ही इसकी सूचना आएगी, तैयारियों को अंतिम रूप दिया जाएगा।
कैबिनेट मंत्री भी लगाएंगे संगम में डुबकी : केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य बैठक में हिस्सा लेने के बाद संगम में पुण्य की डुबकी लगाएंगे। साथ ही किला स्थित मूल अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर का दर्शन भी करेंगे। (शेष पेज 8 पर)’कुंभ में आएं ममता, सद्बुद्धि मिलेगीÓ
लखनऊ (एजेंसी)। पहले भाजपा को हेलिकॉप्टर को लैंडिंग की अनुमति नहीं मिलने, फिर सीबीआई जांच के मुद्दे पर सीधे केंद्र से टकराव, लोकसभा चुनाव 2019 से पहले पश्चिम बंगाल की राजनीति में जबर्दस्त हलचल है। अब यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को जमकर निशाने पर लिया और साथ ही उन्हें प्रयागराज कुंभ में आने का न्योता भी दे दिया। योगी ने कहा, पश्चिम बंगाल में हमारा संगठन काफी मजबूत हुआ है। (शेष पेज 8 पर)