बीजापुर (एजेंसी)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर में नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच हुई मुठभेड़ के दौरान 10 नक्सली मारे गए हैं। सुरक्षाबलों ने मौके से बड़ी संख्या में हथियार भी बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि मुठभेड़ काफी देर तक चलती रही। पूरा इलाका गोलियों की आवाज से गूंज उठा। जब एनकाउंटर रूका तो सुरक्षाबलों ने इलाके की तलाशी ली, तब वहां से मारे गए नक्सलियों के शव बरामद हुए।
बीजापुर के पुलिस अधीक्षक मोहित गर्ग ने गुरूवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि भैरमगढ़ थाने के माड़ क्षेत्र में गुरूवार की सुबह सुरक्षा बल गश्त पर थे तभी उनकी नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हो गई। इस दौरान मुठभेड़ में 10 नक्सली मारे गए हैं जिनके शव बरामद कर लिए गए है। साथ ही वहां से 11 हथियार भी बरामद हुए हैं। अभी मरने वाले संख्या बढ़ भी सकती है। सर्च ऑपरेशन जारी है। बीजापुर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बुधवार रात पुलिस को इंद्रावती नदी के आस-पास नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी। इसी आधार पर पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम वहां गश्त करने गई थी। जिसके बाद गुरूवार की सुबह सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई।