उदयपुर। उदयपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. गिरिजा व्यास ने बुधवार को शहर के वार्डों में जनसंपर्क कर वोट देकर उनको जिताने की अपील की।
इस दौरान गिरिजा ने अपने भाषणों में कहा कि प्रदेश की भाजपा सरकार बार-बार आंकड़े दिखा रही है कि उसने कई विकास कार्य किए लेकिन हकीकत में जनता के काम हुए ही नहीं। फिर यह आंकड़े कौन से हैं। सरकार के यह आंकड़े झूठे हैं और इनसे भ्रष्टाचार की बू आ रही है। इस दौरान गिरिजा ने वार्ड 54 के आलू फेक्ट्री, शहीद भगतसिंह, कच्ची बस्ती, वार्ड 46 जाटवाडी नई पुलिया, सूरजपोल, कुमावतपुरा क्षेत्रों में जनसंपर्क कर वोट देकर कांग्रेस पार्टी को जिताने की अपील की।
डॉ. व्यास का क्षेत्रवासियों ने जगह-जगह स्वागत किया। इसी के साथ वार्ड 2 में कांग्रेस कार्यालय का उद्घाटन किया गया। यहां डॉ. व्यास ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर शहर की जनता के हितों को ध्यान में रखकर विकास कार्य किए जाएंगे। रात को उन्होंने देवाली क्षेत्र का दौरा कर जनता को संबोधित किया।