एलजी ने रद्द किए केजरीवाल के फैसले
नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली में एलजी अनिल बैजल बनाम सीएम अरविंद केजरीवाल के टकराव की ताजा कड़ी में अनलॉक-3 की गाइडलाइंस भी शामिल हो गई है। केजरीवाल सरकार की तरफ से अनलॉक-3 को लेकर लिए गए 2 बड़े फैसलों को एलजी ने खारिज कर दिए हैं। ये दोनों फैसले हैं- होटल खोलने और ट्रायल बेसिस पर एक हफ्ते के लिए साप्ताहिक बाजारों को खोलने की अनुमति।
एक दिन पहले ही केजरीवाल सरकार ने किया था फैसला
गुरूवार को दिल्ली सरकार ने अनलॉक-3 को लेकर अहम ऐलान किया था। इनमें नाइट कर्फ्यू खत्म करने, 1 अगस्त यानी शनिवार से होटलों और हॉस्पिटैलिटी सर्विसेज को खोले जाने, ट्रायल बेसिस पर एक हफ्ते के लिए साप्ताहिक बाजारों को खोलने और स्ट्रीट हॉकर्स को काम करने की इजाजत जैसे फैसले शामिल थे। अब लेफ्टिनेंट जनरल अनिल बैजल ने होटलों के खोले जाने और ट्रायल बेसिस पर वीकली मार्केट्स को एक हफ्ते के लिए खोलने के फैसले को खारिज कर दिया है।
वकीलों के पैनल के मुद्दे पर हो चुका है टकराव
इससे पहले, दिल्ली दंगों को लेकर वकीलों के पैनल को लेकर भी एलजी बनाम सीएम का टकराव सामने आ चुका है। एलजी ने दिल्ली पुलिस के सुझाए वकीलों के पैनल को मंजूरी दी थी लेकिन केजरीवाल कैबिनेट ने इसे खारिज कर दिया। इसके बाद एलजी अनिल बैजल ने अपने विशेष अधिकारों का इस्तेमाल करते हुए दिल्ली पुलिस के सुझाए पैनल को हरी झंडी देने का फैसला किया।