नीतीश की हरी झंडी के बाद सुशांत के पिता ने दर्ज करवाई एफआईआर
पटना (एजेंसी)। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में तब एक नया मोड़ आ गया, जब उनके पिता कृष्ण कुमार सिंह ने पटना के राजीव नगर थाने में अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करवा दी। एफआईआर के जांच के क्रम में पटना पुलिस की 4 सदस्यीय टीम फिलहाल मुंबई में है और वहां पुलिस अधिकारियों से मुलाकात करेगी। पटना पुलिस को लीड कर रहे एसएसपी उपेंद्र शर्मा मुंबई पुलिस अधिकारियों के संपर्क में हैं। जानकारी मिल रही है कि फिलहाल जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ेगी कई लोगों से पूछताछ की जाएगी। जांच की दिशा क्या होगी और यह कैसे आगे बढ़ेगी, यह आने वाले दिनों में दोनों ही राज्यों की पुलिस के समन्वय पर निर्भर करेगा। इस बीच बड़ी खबर ये आ रही है कि मुख्यमंत्री कार्यालय के दखल के बाद सुशांत सिंह राजपूत के पिता केके सिंह द्वारा एफआईआर दर्ज कराना संभव हुआ है।