श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के 11 जिलों में नगर निकाय चुनाव के पहले चरण में 68.83 फीसदी वोटिंग हुई। यह जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी रमेश कुमार ने दी। अलगाववादियों की तरफ से वोटिंग के बहिष्कार के लिए बंद का ऐलान किया गया था। पहले चरण में करीब 422 वार्डों के लिए सोमवार को सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ। पहले चरण में 1,283 उम्मीदवार मैदान में थे। पहले चरण में जम्मू के 247 वार्ड, कश्मीर के 149 और लद्दाख के 26 वार्डों पर चुनाव हुए हैं। दूसरे चरण के लिए वोटिंग 10 अक्टूबर को की जाएगी। दूसरे चरण में 384 वार्डों पर (शेष पेज 8 पर)