अब पानी के लिए ही त्राहि-त्राहि मृतक 832
जकार्ता। इंडोनेशिया के सुलावेसी द्वीप में आये भूकंप के जबरदस्त झटके और इससे पैदा हुयी सुनामी के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 832 हो गयी है और सैंकड़ों लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
सरकारी संवाद समिति अंतारा ने राष्ट्रीय आपदा एजेंसी के प्रमुख के हवाले से मृतकों की संख्या और बढऩे की आशंका व्यक्त की है क्योंकि शुक्रवार को आये 7.5 तीव्रता वाले भूकंप और करीब पांच फीट ऊंची सुनामी के कारण कट चुके सुदूर इलाकों से रिपोर्ट आनी शुरू हो गयी है। मृतकों में अधिकांश लोग करीब साढ़े तीन लाख की आबादी वाले तटवर्ती पालू शहर के निवासी थे। हालात यह है कि स्थानीय निवासियों को यहां अब पेयजल के लिए भी संघर्ष करना पड़ रहा है। सरकार द्वारा यहां टैंकरों द्वारा पानी की व्यवस्था की गई है, जिसके लिए घंटों लाइन में खड़ा रहना पड़ रहा है।
मीडिया रिपोट््र्स के अनुसार सुलावेसी द्वीप पर भूकंप के झटके आने का सिलसिला अभी भी जारी है जिसकी वजह से लोगों में दहशत है। पालू में डरे हुए लोग बाहर ही रह रहे हैं। प्रभावित लोगों तक राहत पहुंचाने के लिए इंडोनेशिया की सेना को उतारा गया है।