उदयपुर। नवरात्र स्थापना पर मंगलवार को शहर के मंदिरों में शुभ मुहूर्त में घट स्थापना होगी। नवरात्र के साथ ही शहर के आवरी माता रेती स्टेण्ड, सुखदेवी माता बेदला, अम्बामाता, कालका माता पायड़ा, घाटाराणी देबारी, आसावरा माता बेड़वास, नीमच माता आदि स्थानों पर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ेगी। इधर विभिन्न स्थानों पर गरबों की धूम शुरू हो जाएगी। इसके लिए शहर में कई जगह पांडाल सजाए गए हैं।
सुंदरवास स्थित घाटाराणी मां मित्र मंडल की ओर से आकर्षक पांडाल सजाया गया है। रंगारंग रोशनी के बीच गरबा रास शुरू होगा। आयड़ स्थित सुथारवाड़ा मित्र मंडल की ओर से गरबा महोत्सव घट स्थापना के साथ बुधवार को शुरू होगा। इस मौके पर दस दिन तक गरबा के बाद १९ अक्टूबर को भजन संध्या का आयोजन होगा।
गाजे बाजे के साथ निकली मां भवानी की शोभायात्रा
उदयपुर। नवरात्र पर शूलधारिणी सेना की ओर से मां नव दुर्गा एवं मां राठौड़ा रानी की विशाल शोभायात्रा मंगलवार दोपहरण आवरी माता मंदिर प्रांगण से निकाली गई, जिसमें मां दुर्गा के नौ स्वरूपों मां शैलपुत्री, मां ब्रह्चारिणी, मां चंद्रघंटा, मां कुष्मांडा, मां स्कंदमाता, मां कात्यायनी, मां कालरात्रि, मां महागौरी एवं मां सिद्धीदात्री की भव्य झांकियों के साथ आवरी माता की झांकी सम्मिलित थी। शोभायात्रा रेती स्टेण्ड
से शुरू हुई जो पुलिस लाइन उदियापोल, सूरजपोल, टाउन
हॉल, बापू बाजार, लखाराचौक, भड़भूजा घाटी, घंटाघर, जगदीश चौक, रंग निवास, गुलाब बाग रोड होते हुए उदियापोल से टेकरी व पुन: रैती स्टैण्ड पहुंची।
माहेश्वरी समाज का 9 दिवसीय गरबा आज से
उदयपुर। नगर माहेश्वरी युवा संगठन द्वारा श्रीनाथ मार्ग स्थित माहेश्वरी पंचायत भवन में 10 से 18 अक्टूबर तक नवरात्रि महोत्सव-2018 आयोजित किया जायेगा। संगठन के प्रचार-प्रसार मंत्री अमित मंत्री ने बताया कि प्रतिदिन महिला-पुरूष समाजजनों के लिये अलग-अलग ड्रेस कोड निर्धरित की गई है। प्रथम दिन के अतिथि खूबीलाल तापडिय़ा, डॉ. बसन्तीलाल बाहेती होंगे। प्रथम दिन हरे रंग का ड्रेस कोड रहेगा। अध्यक्ष भरत बाहेती ने बताया कि प्रतिदिन युवक-युवतियों के लिये विशेष पुरूस्कार रखे गये है।