नई दिल्ली। लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा श्रीलंका के खिलाफ 16 नवंबर से शुुरू हो रही तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में गेंदबाजी और ऑलराउंडर रैंङ्क्षकग में नंबर वन बन सकते हैं।
28 वर्षीय जडेजा भारत के लिए अब तक 32 टेस्ट मैचों में 155 विकेट लेने के अलावा 1136 रन बना चुके हैं और इस समय वह गेंदबाजी और ऑलराउंडरों की सूची में दूसरे स्थान पर काबिज हैं। जडेजा पिछले कुछ समय से भारत की सीमित ओवरों की टीम से बाहर चल रहे थे। जडेजा गेंदबाजी रैंङ्क्षकग में दूसरे नंबर पर हैं और वह इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन से मात्र 12 अंक पीछे हैं। वहीं ऑलराउंडर रैंङ्क्षकग में वह बंगलादेश के शाकिब अल हसन से मात्र 8 अंक पीछे हैं। जडेजा अगर श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में बल्ले और गेंद से कमाल दिखाते हैं तो वह फिर से दोनों रैंङ्क्षकग मेें शीर्ष स्थान हासिल कर सकते हैं।
जडेजा ने अगस्त में श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के बाद गेंदबाजी में शीर्ष स्थान हासिल किया था। लेकिन टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले एंडसन ने सितंबर में लॉड्र्स टेस्ट के बाद जडेजा को नंबर एक से अपदस्थ कर दिया था।
जडेजा के अलावा कप्तान विराट कोहली के पास भी टेस्ट में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पांच में पहुंचने का मौका होगा। विराट अभी आस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर से सिर्फ एक अंक ही पीछे हैं। विराट के 806 रेङ्क्षटग अंक हैं जबकि वार्नर के पास 807 रेङ्क्षटग अंक हैं।
(शेष पेज 8 पर)
Tagged with: jadega number one