अजमेर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को अजमेर स्थित सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में मखमली चादर एवं अकीदत के फूल पेश कर अमन चैन और खुशहाली के साथ प्रदेश में 29 जनवरी को हो रहे तीनों उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत की दुआ की। श्रीमती राजे उपचुनाव प्रचार समाप्त होने के बाद सीधे ख्वाजा गरीब नवाज की चौखट पहुंची जहां मखमली चादर एवं अकीदत के फूल पेश कर प्रदेश में अमन चैन एवं खुशहाली के साथ अजमेर एवं अलवर लोकसभा तथा मांडलगढ़ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा की जीत की दुआ की।
उन्होंने नारोली जैन तीर्थ पहुंचकर दिगंबर जैन मुनि सुधासागर महाराज से आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर सांसद दुष्यंत सिंह भी मौजूद थे।