जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने इंट्रा स्टेट एयर सर्विसेज के तहत बुधवार को सुप्रीम एयर लाइन्स की जैसलमेर के लिए विमान सेवा शुरू होने पर प्रदेशवासियों खासकर जैसलमेर के लोगों को बधाई दी है।
श्रीमती राजे ने इस अवसर पर कहा कि उदयपुर, जोधपुर, कोटा और बीकानेर के बाद बुधवार को जैसलमेर भी हवाई सेवा से जुड़ गया है। इससे जैसलमेर के पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा। राज्य सरकार का प्रयास है कि पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों के बीच एयर कनेक्टिविटी हो ताकि पर्यटकों को आवागमन में आसानी हो सके।
उन्होंने कहा कि दो-तीन और बड़े शहर जल्द ही हवाई सेवा से जुडेंगे। उन्होंने सुप्रीम एयर लाइन्स को भी बधाई दी।
सुप्रीम एयर लाइन्स की यह उड़ान प्रतिदिन प्रात: आठ बजे अहमदाबाद से रवाना होकर प्रात: साढे नौ बजे जोधपुर पहुंचेगी। जोधपुर से दोपहर तीन बजे रवाना होकर शाम चार बजे जैसलमेर पहुंचेगी। जैसलमेर से शाम सवा चार बजे रवाना होकर सवा पांच बजे जोधपुर पहुंचेगी और जोधपुर से साढे पांच बजे रवाना होकर शाम साढे सात बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।