नई दिल्ली। कांग्रेस ने देश में कृषि क्षेत्र में अभूतपूर्व संकट पर गहरी चिंता व्यक्त करते हुए किसानों का कर्ज माफ करने, बटाईदारों को ब्याजमुक्त कर्ज देने समेत कृषि क्षेत्र को मजबूत बनाने तथा रोजगार के अवसर बढ़ाने का संकल्प लिया है। कांग्रेस के यहां चल रहे महाधिवेशन में शनिवार को कृषि, रोजगार और गरीबी उन्मूलन पर पेश प्रस्ताव में किसानों की खुशहाली और समृद्धि को दोबारा वापस लाने का संकल्प लेते हुए 2009 की तर्ज पर किसानों का कर्ज माफ करने, काश्तकारों, बटाईदारों और दो एकड़ तक की जमीन वाले किसानों को ब्याज रहित कर्ज देने की प्रतिबद्धता व्यक्त की।