
नगर संवाददाता . उदयपुर। जिले के जावरमाइंस थाना क्षेत्र में उदयपुर-सलूम्बर मार्ग पर पलोदड़ा व डाया डेम के बीच गुरुवार को सवारी वाहन कू्रजर व मिनी ट्रक में आमने-सामने की हुई भीषण टक्कर में दो बच्चों सहित पांच की मौत हो गई, जबकि आठ घायल हो गए, जिनमें चालक सहित दो की हालत चिंताजनक बताई जा रही है। टक्कर इतनी भीषण थी कि कू्रजर वाहन के परखच्चे उड़ गए। इधर प्रशासनिक अधिकारियों ने इस प्रकरण में राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली नियमानुसार सहायता देने की घोषणा की है।
मिली जानकारी के अनुसार उदयपुर से सागवाड़ा की सवारियां लेकर उदियापोल से अपरान्ह तीन बजे करीब कू्रजर रवाना हुई, शाम करीब चार से साढ़े चार के मध्य जावरमाइंस थाना क्षेत्र में पलोदड़ा बस स्टेण्ड से पहले सामने से तेज गति से आ रही मिनी ट्रक 409 ने गफलत व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए कू्रजर को सामने से जोरदार टक्कर मारी और क्रूजर को घसीटता हुआ ले गया, जो एक पेड़ से टकराकर रूकी। इस भीषण टक्कर के बाद गाड़ी पलट गई। इस भीषण दुर्घटना में क्रूजर में सवार सभी जने घायल हो गए। दुर्घटना के बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरन्त एम्बुलेंस को बुलाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने पर जावर माइंस थानाधिकारी भरत योगी मय जाब्ते के मौके पर पहुंचे और सभी को 108 व अन्य वाहनों के जरिये एम.बी. चिकित्सालय लाए जहां पर आपातकालीन इकाई में दो महिला, दो बच्चों व एक पुरूष को मृत घोषित कर दिया, जबकि शेष आठ घायलों में से छह को एम.बी. चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती किया। इस भीषण दुर्घटना में कू्रजर के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। दुर्घटना के बाद मिनी ट्रक का चालक व खलासी मौके से फरार हो गये। (पेज 3 भी पढ़ें)