
सलूम्बर (प्रात:काल संवाददाता)। मुख्यालय पर दिन ब दिन हत्या, लुट, चोरी, ब्लेक मिलिग जेसी अपराधिक घटनाए बढ़ती जा रही है। अपराधियो मे शायद पुलिस का भय समाप्त हो चुका है जिसके चलते वारदाते हो रही है। आमजन तो किया अब राजनिति मे अपना विषेष स्थान रखने वालो के घरो मे भी चोरी हो रही है। ऐसी ही घटना नगर मे घटी बीती रात अज्ञात बदमाश कागं्रेस पार्टी के वरिष्ट नेता व पुर्व जिला प्रमुख छगनलाल जैन के निवास पर घटी। अज्ञात बदमाष जैन के सुने मकान का ताला तोड़ लाखो के जेवर व नकदी चुरा ले गये। घटना घटते ही पुलिस महकमे मे भी हलचल हो गई गुरूवार शाम अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक दशरथ सिंह ने जैन के मकान पहुच मौका मुआयना किया।
पुर्व जिला प्रमुख छगनलाल जैन के पुत्र नरेश जैन ने बताया कि ताहेरिया स्कुल के सामने उनके सुने मकान का ताला तोड़ अज्ञात बदमाष घर मे घुसे और फिर चोरी कि वारदात को अन्जाम देते हुए अलमारी का ताला तौडा और अलमारी मे पडे करीब 30 किलो वजनी चांदी के आभुषण, रजत कलष, सिक्के, करिब 5 तोला सोने के आभुषण व करीब 2 लाख रूपये नकद चुरा ले गये। जैन परिवार पिछले कुछ महिनो से माना कि सैरी स्थित अपने नये मकान मे निवास कर रहा है जिसके चलते पुराना मकान सुना था। चौरी कि घटना जैन परिवार को गुरूवार दोपहर लगी।
मकान का ताला टुटा देख समाज जनो ने सुचना दी थी। सुचना मिलते ही मौके पर जैन समाज के साथ अन्य लोगो कि भीड़ लग गई। पुलिस उपअधीक्षक नारायण सिंह राठौड़, थानाधिकारी रामेष्वर चौहान मय जाप्ता मौके पर पहुंच मौका मुआयना किया। वही शाम को अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक भी मौके पर पहुंचे और घटना कि जानकारी ली वही जैन समाज के साथ नगर वासियो ने नगर मे बढ़ती अपराधिक वारदातो को लेकर रोष प्रकट किया।